highlightNainital

रामनगर में आज होगा हत्या का खुलासा, अज्ञात व्यक्ति का मिला था शव, दून से आए थे हत्यारे

murder reveal in nainital

रामनगर : कुछ दिन पहले रामनगर के ग्राम पिरूमदारा के पास एक अज्ञात शव मिला था जिस मामले में रामनगर पुलिस ने 3 आरोपियो को पकड़ा था और सख्ती से पूछताछ की थी जिसमे कई बड़े खुलासे हुए हैं। वहीं आज एसएसपी इस पूरे मामले का खुलासा करेंगी। पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था उसकी शिनाख्त हो गई है और आज एसएसपी हत्या का खुलासा करेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से किराए पर हौंडा सिटी कार लाकर रामनगर में गाड़ी के ड्राइवर की गला दबाकर हत्या की गई थी जिसके बाज तीनों आरोपी गाड़ी लेकर हो गए थे। फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना काल में जहां पुलिस बॉर्डरों पर सख्त चेकिंग का दावा कर रही है और एक एक व्यक्ति से आरटीपीसीआर रिपोर्ट और उसके आने का कारण हर एक बॉर्डर पर पूछा जा रहा है तो ये आरोपी रामनगर कैसे आए औऱ आसानी से चले गए। वहीं रामनगर के हल्द्वानी बैरियर पर उस गाड़ी का आना और जाना किन कारणों से चेक नहीं हो पाया, यह बड़ा सवाल पुलिस पर खड़ा हो रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि रामनगर में हुई हत्या और लूट का खुलासा रामनगर में न कर एसएसपी नैनीताल, हल्द्वानी में करेंगी।

Back to top button