highlightNainital

नैनीताल एसएसपी ने 4 इंस्पेक्टर और 4 उपनिरीक्षकों का किया तबादला

NAINITAL POLICE

\नैनीताल : आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी ने नैनीताल एसएसपी की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार अधिकारियों के ट्रांसफर किए। जी हां बता दें कि नैनीताल एसएसपी ने इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले किए हैं। बता दें कि नैनीताल एसएसपी ने 4 निरीक्षक और चार उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसएसपी ने उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं काठगोदाम थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत भगवान सिंह महर को चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। वहीं इसी के साथ निरीक्षक मनोज रतूड़ी को एसओजी प्रभारी बनाया है औऱ महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

1- निरीक्षक मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी
2- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल/विवेचना सैल हल्द्वानी
3- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी/प्रभारी एएचटीसी
4- निरीक्षक प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल
5- उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम
6- उप निरीक्षक रमेश सिंह बोहरा पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली
7- उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल पुलिस लाइन से एसओजी
8- उप निरीक्षक भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष काठगोदाम से चौकी प्रभारी पीरूमदारा

Back to top button