Nainitalhighlight

नैनीताल पुलिस ने किया छह उपद्रवियों को गिरफ्तार, 41 लाइसेंसी हथियारों को किया जब्त

हल्द्वानी हिंसा को लेकर नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को छह और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बता दें पुलिस अभी तक 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नैनीताल पुलिस ने किया छह उपद्रवियों को गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार को हल्द्वानी दंगे के शामिल छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। दंगे के बाद अभी तक पुलिस 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही 41 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। बता दें हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर खोली पुलिस चौकी

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा में कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर पुलिस चौकी खोल दी गई है। जिसका उद्घाटन हल्द्वानी हिंसा में घायल महिला पुलिसकर्मियों ने किया। बता दें बीते दिन पहले सीएम धामी ने हरिद्वार से बनभूलपुरा में पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के 24 घंटे के अंदर चौकी का उद्घाटन किया गया।

हल्द्वानी में स्थापित किया कंट्रोल रूम 24×7

नैनीताल कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हल्द्वानी में कंट्रोल रूम 24×7 स्थापित कर दिया है। कैंप कार्यालय कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 05946-298102 है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि आम जनता को चिकित्सा सुविधा जल्द प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। असहाय व दुर्घटना में घायल समेत अन्य मरीज कंट्रोल रूम में सूचना देकर त्वरित उपचार ले सकते हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button