highlightNainital

नैनीताल video : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऊपर से गिरा भारी भरकम बोल्डर, ऐसे बचा बाइक सवार

https://youtu.be/mNrCzzrIJR8

नैनीताल जिले के बेतालघाट खैरना सड़क मार्ग पर बरसात के बाद एक बोल्डर पहाड़ से सड़क मार्ग पर आ गिरा जिसमें एक बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा।दिल दहला देने वाला वीडियो जिसमें बाइक सवार स्पीड में आ रहा था।

तभी अचानक उसके ऊपर चट्टान से विशालकाय पत्थर बोल्डर सड़क पर आ गिरा, लेकिन बाइक सवार की किस्मत सही थी कि वो चंद सेकेंड से बच गया। जिस तरह से विडियो में दिख रहा है। उससे यही लग रहा है कि बाइक सवार बाल बाल बचा है।

इस घटना की पहले से एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बना रहा था अचानक बाइक स्पीड में आता देख उक्त व्यक्ति उसको अलर्ट करने के लिए आवाजे भी लगाई परन्तु वो सुन नही पाया, सेकेंड भर का समय बाइक सवार को बचा ले गया।

Back to top button