प्रदेश में भारी बारिश से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी बरसात की वजह से दो गांव में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।
भारी बारिश के कारण नैनीताल हाईवे बंद
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी बरसात की वजह से दो गांव में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन हाइवे खोलने में जुट गए हैं।
रास्ता खोलने के लिए की जा रही कोशिश
पुलिस और प्रशासन हाइवे को खोलने के लिए कोशिश कर रहे हैं। जेसीबी और पोकलैंड की मदद से रास्ता खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश की वजह से कई सड़कों पर मलबा आया है।
फिलहाल नैनीताल जाने वाला मार्ग दो गांव के पास बंद है। जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने सड़क से थोड़ा मलबा हटाकर वन वे ट्रैफिक शुरू किया है।
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। दो दिन की राहत के बाद फिर से मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आंधी और बिजली चमकने की संभावना जताई है।