highlightNainital

पर्यटकों से गुलज़ार नैनीताल, दुल्हन की तरह सजा माल रोड, देखें तस्वीरें

नए साल के जश्न के मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हुए हैं। देश-विदेश से सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। नए साल के जश्न के लिए नैनीताल के माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

पर्यटकों से सरोवर नगरी गुलज़ार

31 दिसंबर के जश्न और नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार है। देश विदेश से सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी हैं। लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं। नैनीताल में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है।

Nainital

दुल्हन की तरह सजाया गया माल रोड

नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में माल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर जगह लाइटें लगाई गई है। लाइटों की रोशनी से माल रोड जगमगा रहा है। पर्यटक नैनीताल में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी अलग से व्यवस्थाएं की हैं। पार्किंग के लिए कई पॉइंट चिन्हित किए गए हैं और जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

Nainital

पर्यटकों के लिए की गई है शटल सेवा की व्यवस्था

पुलिस द्वारा उन्हीं पर्यटकों को शहर में वाहन के साथ आने दिया जा रहा जिनके होटल में पार्किंग की व्यवस्था है। बाकी वाहनों को नैनीताल से पहले ही रोक कर पार्क कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर और रामनगर में भी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।

Nainital

पुलिस ने पर्यटकों के लिए शटल सेवा की व्यवस्था भी की है। पुलिस और प्रशासन ने भी पर्यटकों से शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का जश्न मनाने की अपील की जा रही है किसी भी पर्यटक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button