highlight

उत्तराखंडः नायब तहसीलदार ने पकड़े डंपर और जेसीबी, उप प्रधान ने कर दिए खनन माफिया के हवाले

cm pushkar singh dhami

रुड़की: दीपावली के दिन नायाब तहसीलदार और मंगलौर थाना क्षेत्र के गांव गाधर रोना में पकड़े गए 3 डम्पर और दो जेसीबी को नायाब तहसीलदार ने सीज कर दिया है। इससे पहले कि उस पर कोई कार्रवाई होती, पूर्व उप ग्राम प्रधान ने खनन माफिया से मिलीभगत कर उसके हवाले कर दिए।

ग्राम प्रधान ने खनन माफिया से सांठगांठ कर रात में ही खनन सामग्री खनन माफियाओं को सौंप दी। लेकिन, इस सम्बंध में तहसीलदार को ग्राम प्रधान ने कोई जानकारी नहीं दी। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि उप ग्राम प्रधान और खनन माफियाओं के बीच बड़ा गठजोड़ हुआ है।

इस मामले में अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। तहसीलदार का कहना कि खनन माफिया और उप ग्राम प्रधान के विरुद्ध इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। क्षेत्र में लगातार खनन माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं।

Back to top button