हरिद्वार में करीब एक हफ्ते पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल की गुत्थी सुलझने के बाद भयानक सच सामने आया है। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला के कंकाल की शिनाख्त कर ली है। बरामद किया गया कंकाल सिडकुल में काम करने वाली एक युवती का था।
प्रेमी ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट
युवती का हत्यारा कोई ओर नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला। युवती के प्रेमी ने गुस्से में आकर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ियों में ही फेंक दिया था। जहां शव पड़े-पड़े कंकाल बन गया था। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक की पहचान पुनीत निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया 26 जुलाई को टिबड़ी में सड़क किनारे झाडि़यों में पुलिस को एक कंकाल व कुछ कपड़े मिले थे। जांच में पता चला कि यह कंकाल एक युवती का था। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस ने आसपास के सभी थानों में युवती की गुमशुदगी के बारे में पता कराया। इस बीच सिडकुल पुलिस थाने में रामप्रसाद निवासी रावली महदूदू ने अपनी बेटी रवीना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस न इसके बाद रवीना की गुमशुदगी की जांच कंकाल मामले से जोड़कर शुरू की। जिसके बाद कंकाल की पहचान रवीना के रूप में हुई।
कई सालों से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग
पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला रवीना और पुनीत एक ही कंपनी में काम करते हैं। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम-संबंध है। लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण पुनीत के परिजन रवीना को अपनी घर की बहु बनाने को तैयार नहीं थे। इस दौरान पुनीत ने फरवरी माह में अपनी परिजनों की रजामंदी से अन्य युवती से शादी कर ली। जिसके बाद रवीना के परिजनों ने भी रवीना की सगाई अन्य युवक से करा ली।
युवती पर बना रहा था प्रेम संबंध बनाने का दबाव
शादी के बाद भी पुनीत रवीना को शादी न करने और प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। परेशां होकर रवीना ने कुछ दिन पहले अपना सिम बदल दिया। जिससे पुनीत आग बबूला हो गया। पुनीत ने 11 जुलाई को रवीना को किसी बहाने से मिलने के लिए बुलाया और सुनसान जगह में ले जाकर उसकी हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। बता दें पुनीत सिडकुल की एक कंपनी में बतौर सुपरवाईजर काम कर रहा था।