Big NewsDehradun

मेरे सैनिक-मेरा अभिमान: सैनिक सम्मेलन का शुभारंभ, शाम को गूजेंगे कुमार विश्वास

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत दूसरे दिन सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की। इस कार्यक्रम में सेना के कई रिटायर्ड सैन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़ी अहम घोषणाएं करने के साथ ही पूर्व सैनिकों को आपदा प्रबंधन में भागीदार बनाने की योजना का भी शुभारंभ भी किया।

देश की सैन्य शक्ति में उत्तराखंड की अहम भूमिका है। आकार में छोटा और आबादी कम होने के बावजूद उत्तराखंड जनसंख्या घनत्व के लिहाज से हर साल सबसे अधिक सैन्य अधिकारी देता है। यहां औसतन हर परिवार से एक सैनिक देश की सुरक्षा में तैनात हैं। आजादी से पहले से लेकर आज तक जितने भी युद्ध हुए हैं।

उनमें उत्तराखंड के जांबाजों ने हमेशा अपनी वीरता और साहस का नमूना पेश किया है। सेना के प्रति उत्तराखंड में बेहद सम्मान और अपनापन है। सैन्य सम्मेलन के समापन अवसर पर मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास देशभक्ति के भावों से भरे गीत और कविताओं की प्रस्तुति देंगे। वह अपनी रचनाओं से मौजूद दर्शकों को देशभक्ति के रंगों से सराबोर करेंगे।

Back to top button