एक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद दिल्ली पुलिस मौत का कारण जानने के लिए लगातार काम कर रही है। कल ही पुलिस को फार्म हाउस से संदिग्ध दवाएं मिली थी। इसी के बीच फार्म हाउस के मालिक की पत्नी ने दवा किया ही कि सतीश कौशिक को मारने वाला मेरा पति ही होगा।
- Advertisement -
बता दे फार्म हाउस के मालिक कि पत्नी सान्वी मालू नाम की एक महिला ने अपने पति जो की फार्महाउस के मालिक है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायती पत्र लिखा जिसमें महिला ने दावा किया की मेरे पति विकास मालू ने ही सतीश कौशिक की हत्या की होगी।
सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को लिखा शिकायती पत्र
सान्वी मालू विकास मालू की दूसरी पत्नी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र लिखा। पत्र में सान्वी ने अपने पति पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की उनके पति ने ही एक्टर को मौत के घाट उतारा है। विकास के पास सतीश के 15 करोड़ रूपए है। एक बार सतीश 15 करोड़ रूपए वापस लेने विदेश भी आए थे। उस वक्त दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस भी हुई थी। बाद में विकास ने कहां की वो उनके पैसे लौटा देगा।
सान्वी आगे शिकायती पत्र में लिखती है की “अब मुझे पता लगा कि मेरे पति विकास के फॉर्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई है. मुझे शक है कि 15 करोड़ वापस नहीं देने के कारण उन्हें दवाई खिलाकर तो नहीं मार दिया गया. इसकी जांच होनी चाहिए.”
- Advertisement -
फार्म हाउस के मालिक है विकास मालू
कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू के फार्म हाउस में होली पार्टी का आयोजन हुआ था। उसी पार्टी में सतिश कौशिक भी शामिल थे। सतीश का निधन नौ मार्च को हुआ था। निधन के बाद पुलिस छान बीन करने फार्म हाउस पहुंची। जहां से पुलिस को संदिग्ध दवाएं बरामद हुई है। इनमें से कुछ दवा डाइजीन और शुगर की थी। बाकी दवाइयों को जांच के लिए भेज दिया गया था।
पूर्व में दुष्कर्म के भी लगाए थे आरोप
विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी ने अपने पति के ऊपर उनसे दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया था। सान्वी के इन दावों के बाद दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच करेगी। साथ ही सान्वी को पुलिस बयान दर्ज कराने भी बुलाएगी। वही सतीश के परिजनों ने ऐसी कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
पुलिस के मुताबिक अभिनेता की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक ही है। हालांकि अभी हार्ट और ब्लड की रिपोर्ट आनी बाकी है। मिली जानकारी के मुताबिक कौशिक की मेडिकल रिपोर्ट 10 से 15 दिन के भीतर आ जाएगी।