Big NewsDehradun

मसूरी : मातम में बदला नए साल का जश्न, खाई में गिरी कार, पर्यटक की मौत

big road accident

मसूरी : नए साल का जश्न किसी परिवार के लिए मातम में बदल गया। बता दें कि बीती शाम 31 दिसंबर को चकराता मसूरी रोड पर पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे एक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए जिनको रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कार में तीन लोग सवार थे जो नए साल का जश्न मनाने मसूरी जा रहे थे। तभी कालसी तहसील में मसूरी-चकराता मार्ग से 5 किलोमीटर आगे चुराणी के पास बीती शाम को 7: 45 बजे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार मेें सवार तीन में से दो लोग छिटक कर कार से बाहर गिर गए वहीं एक व्यक्ति कार समेत गहरी खाई में जा गिरी जिसमे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल भेजा। लेकिन उस दौरान तक एक पर्यटक की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिली है कि दो को हल्की चोटें आई है।

बता दें कि पुलिस ने मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (40 वर्ष) निवासी गंगापुर सिटी, राजस्थान के रूप में की। वहीं घायलों में ब्रह्मकुमार (48 वर्ष) निवासी कुरुली राजस्थान, निर्मल कुमार (40 वर्ष) निवासी साईपुर राजस्थान हैं।

Back to top button