
देहरादून में कश्मीरी मुस्लिम युवकों की पिटाई मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी दुकानदार की पत्नी ने कश्मीरी लड़कों पर छेड़छाड़ करने और अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है।
आरोपी दुकानदार की पत्नी ने पीड़ितों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप
विकासनगर में दो दिन पहले धर्म पूछने पर एक दुकानदार ने दो कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की थी। आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब आरोपी की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है।
पीड़ितों पर लगाए गंभीर आरोप
आरोपी दुकानदार की पत्नी का कहना है कि वो दुकान में थी। सामान खरीदने आए युवकों ने पहले उन पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद दोनों युवकों ने दुकान में घुसने की कोशिश की, तभी उसके पति वहां आ गए और हाथापाई शुरू हो गई।
कश्मीरी मुस्लिम युवकों पर दुकानदार ने किया था हमला
विकासनगर के मुख्य बाजार में दो कश्मीरी मुस्लिम युवकों पर दुकानदार ने बेरहमी से हमला किया था। दोनों पीड़ित युवक कश्मीर के रहने वाले हैं। जो कुछ दिन पहले ही अपने पिता से मिलने के लिए देहरादून आए थे। जानकारी के अनुसार युवकों के पिता फेरी वाले हैं।
ये भी पढ़ें: कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ देहरादून में मारपीट, धर्म पूछकर बेरहमी से पीटा
लोहे की रॉड से की थी मारपीट
बताया जा रहा है दोनों युवक एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे। इस दौरान एक दुकानदार ने युवकों को कश्मीरी भाषा में बात करते हुए देखा। जिसके बाद दुकानदार ने युवकोंका धर्म पूछकर उन्हें लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है एक युवक के सिर पर चोट आई है। जबकि दूसरे युवक का हाथ टूट गया।