highlightUdham Singh Nagar

ट्रक चालक की हत्या, ट्रक में ही खून ये लथपथ मिला शव!

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: गदरपुर रोड में बिदुखेड़ा मोड़ के पास ट्रक में एक चालक लहूलुहान हालत में मृत पाया गया है। उसके सिर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक संजय उम्र 45 साल सोमवार की सुबह लुधियाना से माल लेकर गदरपुर रोड स्थित फैक्ट्री में लाया था।

कागज पूरे न होने से ट्रक फैक्ट्री में नहीं जा पाया था। आज सुबह फैक्ट्री का गार्ड चालक को बुलाने ट्रक में गया तो संजय लहुलुहान पड़ा था। अंदेशा है कि रात में किसी से झगड़े में हुई मारपीट में उसकी हत्या हुई है। सूचना पर एएसपी देवेंद्र पींचा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम को पहुंचाया। मृतक जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला था।

Back to top button