
हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर में नगर पालिका और लक्सर पुलिस की संयुक्त रूप से हाथ चाइनीज मांझे की दुकान पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की कार्रवाई देख कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। आपको बताते चलें कुछ दिन पूर्व चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कई लोग चोटिल हो गए थे जिसमें एक युवक की गर्दन भी कट गई थी जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस खबर को लोक मंच ने प्रमुखता से दर्शाया था। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर उप जिलाधिकारी लक्सर से की जिसका संज्ञान लेते हुए आज उप जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर नगर पालिका पुलिस द्वारा सदन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम की कार्रवाई देख कुछ दुकानदार अपने-अपने शटर बंद कर भाग निकले।इसी मामले को लेकर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि आगे भी नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम लगाकर सदन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा अगर कोई भी दुकानदार चाइनीज मांझा भेजता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।