Entertainment

MS Dhoni की फिल्म की रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा, इस दिन दस्तक देगी ‘Let’s get married’

अभनेता  हरीश कल्याण और इवाना स्टारर फिल्म ‘let’s get married’ को से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज़ होगी इस बात का खुलासा हो गया है।

इस दिन होगी रिलीज

Let’s get married movie  रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। फिल्म सिनेमाघरों में 28 जुलाई को दस्तक देगी। बता दें की ये फिल्म भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है। इस मूवी से वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है।

 पसंद आया दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। MS Dhoni और उनकी पत्नी साक्षी ने चेन्नई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।

फिल्म की स्टारकास्ट

‘let’s get married movie  के ms dhoni producer है। ये धोनी की तमिल निर्माता  के रूप में पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक रमेश थमिलमानी है।

फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा फिल्म में नादिया, योगी बाबू, श्रीनाथ, वीटीवी गणेश आदि कलाकार मौजूद है।

Back to top button