बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr And Mrs Mahi) आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। दर्शक इस फिल्म का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में आज फाइनली उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ।
बता दें की इस फिल्म की कहानी कपल पर बेस्ड है । मिडिल क्लास कपल जो क्रिकेट से काफी प्यार करते है। इस फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी दूसरी बार नज़र आ रही है। इस पहले दोनों को फिल्म रूही में देखा गया था। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग के चलते कहा जा रहा है की फिल्म ग्रैंड ओपनिंग कर सकती है।
Mr And Mrs Mahi ओपनिंग डे कलेक्शन
31 मई यानी आज सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है। जिसके चलते आज टिकट के प्राइज 99 रुपये है। आज ही के दिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी रिलीज़ हो गई है। ऐसे में फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है। रिपोर्ट की माने तो एडवांस बुकिंग में फिल्म ने दो लाख से ज्यादा के टिकट बेच दिए है। जो की लो बजट फिल्म के लिए काफी अच्छा है। एडवांस बुकिंग को देखा जाएं तो फिल्म ओपनिंग डे में 6-7 करोड़ की कमाई कर सकती है।
आने वाले दिनों में कमाई में होगा इजाफा
फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) को शरण शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। तो वहीं जी स्टूडियोज और करण जौहर ने मिलकर फिल्म को प्रड्यूस किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे रिव्यु को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले दिनों में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है।