National : कैसे करें मर्डर? इंटरनेट से सीखा हत्या का तरीका, सुपारी देकर जीजा को उतारा मौत के घाट, क्या थी वजह? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैसे करें मर्डर? इंटरनेट से सीखा हत्या का तरीका, सुपारी देकर जीजा को उतारा मौत के घाट, क्या थी वजह?

Uma Kothari
3 Min Read
MP -woman-got-brother-in-law-murdered-

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। यहां पर एक साली ने अपने जीजा की हत्या करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी साली निधि साहू, उसके साथी साहिल पटेल और एक नाबालिग को इस सनसनीखेज हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि अपने जीजा के मर्डर के लिए साली ने 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। उसने सोशल मीडिया पर हत्या करने का तरीका भी सीखा था।

साली ने सुपारी देकर जीजा को उतारा मौत के घाट

दरअसल 25 अक्टूबर को 35 साल का सृजन साहू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अगले दिन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस को जांच में जलशा होटल के पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से एक अहम सबूत मिला। इस सीसीटीवी फुटेज में जीजा अपनी साली साली निधि के साथ जाता दिखाई दिया। उसके बाद से ही वो वापस नहीं लौटा। आखिरी लोकेशन मंगवानी के जंगलों में मिली। जिसके बाद पुलिस द्वारा साली को हिरासत में लिया गया।

मारने के पीछे क्या थी वजह?

पूछताछ में निधि ने अपराध कबूल किया। जिसमें उसने बताया कि उसका और सृजन का डेढ़ साल पुराना अवैध संबंध था। लेकिन सृजन की शादी उसकी चचेरी बहन से हो गई। हालांकि उसके बाद भी वो निधि से संपर्क बनाए रखना चाहता था। छह महीने पहले निधि की भी शादी हो गई। इसके बाद भी सृजन निधि के पुराने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था।

इंटरनेट से सीखा हत्या का तरीका

इसी से तंग आकर उसने जीजा को रास्ते से हटाने का फैसला किया। सोशल मीडिया से उसने वीडियो और रील्स देखकर मर्डर करने का तरीका सीखा। जिसके बाद निधि ने अपने जानने वाले को ही 50 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी।

कैसे कि सनसनीखेज हत्या?

25 अक्टूबर को निधि ने सृजन को घूमने के लिए बुलाया। कार सृजन चला रहा था। जिसमें निधि, साहिल और एक नाबालिग युवक भी सवार था। जंगलों के बीच पहुंचते ही निधि ने पीछे से चाकू निकालकर सृजन की गर्दन पर वार किए। जिसके बाद साहित ने भी चाकू मारा। जिसके चलते जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। शव को तीनों ने जंगल में पत्थरों के नीचे दबाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने निधि साहू और साहिल पटेल को जेल में डाल दिया है। तो वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह में रखा गया है।

Share This Article