Uttarakhand Weather Updatehighlight

बर्फ में लिपटे उत्तराखंड के पहाड़, जन्नत से कम नहीं लग रहे नजारे, यहां देखें सुंदर तस्वीरें

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। चमोली में लगातार पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं औली और चकराता में फिर से बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है।

Snowfall in uttarakhand news
बर्फबारी

वहीं उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। आपको बता दें भारी बर्फबारी के बीच भी गैरसैंण विधानसभा में कर्मचारी अपने काम के लिए पहुंच रहे हैं।

Snowfall in uttarakhand news
गैरसैंण में बर्फबारी

कर्मचारियों का कहना है कि बर्फबारी ज्यादा होने की वजह से विधानसभा में चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है। आसपास के क्षेत्र में लोग और पर्यटक विधानसभा में पड़ी बर्फ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Snowfall in uttarakhand news
चमोली के दूरस्थ गांव डुमक में बर्फबारी

बता दें कि उत्तराखंड की गैरसैंण विधानसभा देश की सबसे ऊंचाई में स्थित विधानसभा में से एक है। इसके साथ ही चमोली का दूरस्थ गांव डुमक में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। नतफबारी के बाद प्रकृति का मनमोहक दृश्य बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है ।

Snowfall in uttarakhand news
बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चमोली और और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों के निचले इलाकों में बारिश की भी संभावना है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button