Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: दर्दनाक घटना, मां ने पहले 6 साल के बेटे को मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी!

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पहले अपने मासूम बेटे को मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगा ली। महिला के खेड़ा में रिश्तेदारी में आई थी। महिला ने पहले अपने छह साल के मासूम बच्चे को तकिया से दबाकर हत्या कर दी और के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मचा है।

यह दिल दहलाने वाली घटना रुद्रपुर के वार्ड नंबर 19 खेडा की है। ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवा राम की 28 वर्षीय पत्नी काजल तीन दिन पहले अपने 6 साल में पुत्र कुलदीप खेड़ा के साथ वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर आई थी। बुधवार की रात को सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने को चले गए। जानकारी के अनुसार आधी रात को काजल ने अपने 6 साल के बेटे कुलदीप की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

गुरुवार सुबह जब वह दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो उसके चचिया ससुर और अन्य परिजन कमरे में गए। वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। काजल फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसका 6 साल के मासूम कुलदीप बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृव में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button