उत्तरकाशी- यदि सीएम के एेलान पर अमल हुआ तो मोरी की जनता को न केवल बंदरों के आतंक से निजात मिल जाएगी बल्कि कई ऐसे विकास कार्य भी होंगे जिनका जनता को लंबे अर्से से इंतजार था। दरअसल ये बात इसलिए कही जा रही है कि इसकी घोषणा सीएम मोरी की जनता के बीच कर चुके हैं। सीएम ने मोरी के राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में एेलान करते हुए कहा कि मोरी में जल्द ही बंदरबाड़ा बनवाया जाएगा। वहीं राजकीय इंटर कालेज के जर्जर भवन के नवनिर्माण के लिए धन दिया जायेगा। इस मौके पर सीएम ने शांकरी में उप तहसील की स्वीकृति, हरकीदून के लिए ट्रेकिंग रूट, ताकला-ओसला मोटर मार्ग की स्वीकृति, सिदरी मोटर मार्ग की स्वीकृती देने के साथ ही मोरी में झील बनाने का ऐलान भी किया। वहीं मोरी में हैलिपैड की स्वीकृति, कारगिल शहिद दिनेश रावत के नाम से बनने वाली सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति, पावर नदी पर छोटे पुल की स्वीकृति के साथ मोरी में सब स्टेशन की स्वीकृति भी दी। वहीं मुख्यमंत्री ने विंगसारी गांव की कमली देवी एवं जुनका देवी को 20-20 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता राशि भी वितरित की।