उधमसिंह नगर के गदरपुर में एटीएम बदलकर अकाउंट से दो लाख से अधिक की रकम उड़ाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ATM बदलकर अकाउंट से उड़ाई लाखों की रकम
गदरपुर के महतोष गांव में आरोपियों ने एक युवक का एटीएम बदलकर उसके खाते से दो लाख 20 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बीटा एटीएम से पैसे निकाल रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर आया और एटीएम की प्रक्रिया युवक को बताने लगा।
CCTV में कैद हुआ ठग
इस बीच व्यक्ति ने युवक से एटीएम बदल लिया। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लोगों ने अलग-अलग जगह से अलग-अलग समय पर उसके अकाउंट से पैसे निकले हैं। जब तक उन्हें पता चलता उनके खाते से ठग दो लाख 20 हजार की रकम उड़ा चुके थे।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।