UttarakhandhighlightTehri Garhwal

Monsoon ने मचाई तबाही, टिहरी में आकाशीय बिजली (Lightening) गिरने से 100 मवेशियों की मौत

प्रदेशभर में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं टिहरी में खराब मौसम के बीच लगातार आकाशीय बिजली (lightening)गिरने का सिलसिला जारी है। आसमानी बिजली गिरने से करीब 100 मवेशियों के मौत की सूचना सामने आ रही है।

आकाशीय बिजली (Lightening strike) गिरने कई मवेशियों की मौत

घटना गुरूवार की है। टिहरी के भिलंगना प्रखंड के दुरुस्त पंवाली बुग्याल क्षेत्र के पास ग्रामीण अपनी बकरियों को चरा रहा था। अचानक वहां पर आकाशीय बिजली (lightening strike) गिर गई। बिजली की चपेट में आने से करीब 100 मवेशियों की मौत हो गई।

प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम के एन गोस्वामी ने घटना की जानकारी लेने के लिए राजस्व और पशुपालन की टीम को मौके पर भेजा। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बकरियों के पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button