National

मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर, इन राज्यों में इस तारीख को आएगा मानसून  

भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। आईएमडी के मुताबिक, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने की उम्मीद 31 मई के आसपास है, जो कि 22 राज्यों से होता हुआ आखिरी में राजस्थान पहुंचेगा। इसके अलावा 10 राज्यों में हीटवेव चलने की भी भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 10 राज्यों में करीब 4 दिन तक लू चलने की आशंका जताई गई है। गुरुवार से 4 से 5 दिन पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड और बंगाल में हीटवेव की प्रबल आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल से प्रवेश करेगा। इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ता है। 15 जुलाई के आसपास मानसून पूरे देश को कवर कर लेता है, जिससे लोगों को तेज हवाएं, आंधी और बारिश आदि देखने को मिलती हैं।

इन तारीखों में आएगा मानसून

केरल में 1 से 3 जून

तमिलनाडु में 1 से 5 जून

आंध्र में 4 से 11 जून

कर्नाटक में 3 से 8 जून

बिहार में 13 से 18 जून

झारखंड में 13 से 17 जून

पश्चिम बंगाल में 7 से 13 जून

छत्तीसगढ़ में 13 से 17 जून

गुजरात में 19 से 30 जून

मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून

महाराष्ट्र में 9 से 16 जून

गोवा में 5 जून

ओडिशा में 11 से 16 जून

चंडीगढ़ में 28 जून

दिल्ली में 27 जून

हरियाणा में 27 जून से 3 जुलाई

हिमाचल प्रदेश में 22 जून

लद्दाख, जम्मू में 22 से 29 जून

उत्तराखंड में 20 से 28 जून

पंजाब में 26 जून से 1 जुलाई

राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई

उत्तर प्रदेश में 18 से 25 जुलाई के बीच मानसून आ सकता है।

Back to top button