Big NewsHaridwar

RRS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, हरिद्वार कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संगठन ने संघ ने यह जानकारी दी। मोहन भागवत हाल ही में हरिद्वार कुंभ में भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। हरिद्वार में हरकीपैडी में गंगा पूजन के समय उन्होंने मास्क सही से नहीं लगाया था।उनका मास्क ठोडी से नीचे था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहन भागवत को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। आरएसएस ने ट्वीट कर बताया है कि डॉक्टर मोहन भागवत का कोरोना टेस्ट कराया गया था। डॉक्टर भागवत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Back to top button