Pahalgam Attack Mohammad Yusuf Katari Arrested: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जम्मू कश्मीर में पांच महीने पहले हुए इस आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की मदद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला मोहम्मद यूसुफ कटारी(mohammad yusuf katari arrested) ने ही आतंकियों की इस हमले को अंजाम देने में मदद की। 26 साल के यूसुफ पर आरोप है कि उसने आतंकियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया। फिलहाल यूसुफ को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
ये है पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की मदद करने वाला Pahalgam Attack Mohammad Yusuf Katari Arrested
सुरक्षा अधिकारियों की माने तो इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत पहले ही मार दिया गया है। बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। ऐसे में अब पांच महीने वाल सुरक्षाबलों ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे आतंकी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
यूसुफ आतंकियों को देता था ये मदद
युसूफ कश्मीर का ही रहने वाला है। जिसकी वजह से उसे लोकल जानकारी अच्छे से पता है। उसपर आरोप है कि उसने आतंकियों को जॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया। उन्हें रास्ता बताना, ठहरने के इंतजाम, हथियार मुहैया कराना जैसी पूरी मदद उसके द्वारा आतंकियों को दी गई। जिसके बाद आतंकियों ने पहलगाम हमले को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद अब और भी कई सारी जानकारी सामने आ सकत है।