Haridwarhighlight

इधर मोबाइल नंबर बदला, उधर खाते से निकल गए साढ़े चार लाख

Breaking uttarakhand newsरुड़की: रुड़की में एक कंपनी के मैनेजर के खाते से चार लाख 53 हजार की रकम निकाले जाने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि रकम नेट बैंकिंग के जरिये निकाली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर निवासी विनोद सिंह नेगी एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं। कुछ समय पहले उन्होंने खाते से अटैच मोबाइल नंबर बदला था। उसके बाद से ही रकम निकाली गई।

जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को उनके बैंक खाते से 4.53 लाख की रकम निकाली गई। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उनको इस बात की जानकारी लगी। उनकी मानें तो उनको ऐसा लगता है कि रकम नेट बैंकिंग के जरिये दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पुलिस ने विनोद नेगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button