Char Dham YatraChar Dham Yatra 2023highlightUttarakhand

चार धाम यात्रा के दौरान नहीं अटकेगा मोबाइल का नेटवर्क, बनने जा रहे वाईफाई जोन, मौसम का मिलता रहेगा अपडेट

चारधाम यात्रा की शुरुआत के लिए कुछ ही समय बचा है। यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार हर तरह से प्रयासों में जुटी हुई है। इस बार यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। सर्वर पर अधिक भार होने की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा। यात्री आसानी से चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

वाईफाई जोन बनाने की तैयारी

बता दे चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते। किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं। कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है। इस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए वाईफाई जोन बनाने की तैयारी की है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं विकास एजेंसी की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने इसका प्रस्ताव निजी कंपनियों से मांगा है। कंपनी को धामों तक लीज लाइन पहुंचानी होगी और वाईफाई जोन बनाने होंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नौ जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी थी।

मोबाइल पर मिलेगा मौसम का अपडेट

यात्रा के दौरान मौसम की एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। जून महीने के बाद सरकार मौसम के हिसाब से तीर्थयात्रा को आगे बढ़ाती है। कई बार मौसम बहुत खराब होने पर यात्रा को रोकना भी पड़ता है। इस बार मोबाइल नंबर देकर पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का हर अपडेट मोबाइल पर मिलेगा।

दो लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

बता दे 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था। अभी तक यात्रा के लिए दो लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें से केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button