Haridwarhighlight

हरक को लेकर विधायक बत्रा का बयान, कहा- जब तक वो भाजपा में थे, तब तक ही था उनसे संबंध

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

रुड़की। बीती रात कैबिनेट मंत्री को सरकार ने मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया और सुबह हरक सिंह रावत ने मीडिया को बयान दिया कि वो कांग्रेस को उत्तराखंड में लाने के लिए जी जान लगा देंगे। वहीं हरक सिंह रावत के निष्कासन के बाद ये खबरें आई कि हरक सिंह रावत समेत कई विधायक कांग्रेस का दामन थामेंगे। वहीं खबरें आई कि विधायक प्रदीप बत्रा हरक सिंह के साथ घर वापसी कर सकते हैं।

वहीं इन अफवाहों पर विधायक प्रदीप बत्रा ने साफ कहा कि हरक सिंह रावत जब तक भाजपा में थे, तब तक ही उनका संबंध उनसे था, अब हरक सिंह ने उनका कोई संबंध नहीं है। वह भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि साल 2016 में हरक सिंह रावत के साथ हरिद्वार से विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का हाथ थामा था। 2017 में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते। इसी बीच भाजपा ने बगावती तेवर अपना रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निकाल दिया। जिससे खबरें आई कि हरक अब घर वापसी करेंगे। साथ ही खबरें उड़ी की हरक सिंह रावत के साथ विधाय प्रदीप बत्रा भी कांग्रेस का दामन थामेंगे लेकिन प्रदीप बत्रा ने साफ कर दिया है कि उनका हरक सिंह से कोई संबंध नहीं जब तक वो पार्टी में थे तब तक संबंध था।

Back to top button