Dehradunhighlight

CM के बाद विधायक भी होम क्वारंटीन, कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए थे MLA!

Breaking uttarakhand news

मसूरी: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब मसूरी विधायक गणेश जोशी भी होम क्वारंटीन हो गए हैं। देहरादून और मसूरी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने खुद को तीन दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।

मसूरी विधायक बीते दिनों देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से वह तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे। वह बृहस्पतिवार से शनिवार तक होम क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद आगामी रविवार से जनता मिलन कार्यक्रम शुरू करेंगे।

Back to top button