यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 23 जून को हुए भूस्खलन हादसे में लापता दो यात्रियों के शव रेस्क्यू टीम ने रविवार को यमुना नदी के भगेली गाड़ क्षेत्र से बरामद किए हैं. बता दें 13 दिन बाद इन यात्रियों के शव बरामद हुए हैं.
यमुनोत्री पैदल मार्ग से बरामद हुए भूस्खलन में लापता हुए शव
शवों की पहचान कमलेश जेठवा (35), निवासी मुंबई और भाविका शर्मा (11), निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है. शवों को पहचान के बाद सीएचसी नौगांव भेजा गया है. जबकि घटनास्थल से एक अन्य शव का कटा हुआ पैर भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है.
23 जून को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ था भूस्खलन
चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि जिस स्थान पर ये शव मिले हैं, वह मुख्य घटनास्थल से काफी नीचे यमुना नदी के पास है. बता दें कि 23 जून को नौकैंची के पास हुए भूस्खलन में दो श्रद्धालु लापता हो गए थे. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी