
कालाढूंगी: कालाढूंगी के जंगल में मिसाइल की तरह दिखने वाला उपकरण मिला है। जिसे देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों को जंगल में यह उपकरण पड़ा हुआ मिला था। पुलिस और प्रशासन के साथ ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची हैं। उपकरण की जांच की जा रही है। हालांकि अब तक यह साफा नहीं हो पाया है कि ये मिसाइल है या नहीं। लेकिन, उपकरण मिसाइल की तरह ही दिखाई दे रहा है।