रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बीते दिनों पहले दुकान में सामान खरीदने के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले को लेकर गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने भी आक्रोश व्यक्त किया।
गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
बता दें बीते बुधवार को दुकान में सामान खरीदने गए दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोपियों ने दो से तीन दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी। शुक्रवार को भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज दुकानदारों ने बाजार में धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
दुकान स्वामियों ने आरोपियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
ये है पूरा मामला
रुड़की के हद्दीपुर में एक दुकान पर कुछ लोग सामान खरीद रहे थे। इस दौरान वहां पर दूसरा पक्ष भी सामान खरीदने के लिए पंहुचा। देखते ही देखते किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट तक होने लगी। बताया गया कि इस दौरान एक पक्ष ने दो से तीन दुकानों में तोड़फोड़ भी की है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों में छह लोगों को नामजद कर दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
मामले को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।