DehradunBig News

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कारोबारी के घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूट, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर का है। जहां बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर में घुस गए और बंधक बनाकर हजारों की नगदी समेत आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कारोबारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर में घुसे बदमाश

घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात चार बदमाश खुशहालपुर में कारोबारी फुरकान अहमद के घर में छत के रास्ते घुस हुए। इस दौरान कारोबारी उनकी पत्नी, भतीजा, भतीजी और बच्चे घर में सोए हुए थे। बदमाशों ने सभी को तमंचा दिखाकर कमरे में ले गया। कारोबारी ने मामले कोण लेकर पुलिस को तहरीर दी है।

बंधक बनाकर दिया लूट को अंजाम

कारोबारी ने तहरीर में बताया कि बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। आरोपियों ने कारोबारी को नशा कारोबारी और बताकर धमकाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी के अलावा सभी को बंधक बना दिया। बदमाश बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर कारोबारी की पत्नी को तिजोरी वाले कमरे में ले गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बदमाशों ने तिजोरी से करीब 80 हजार की नगदी और जेवरात निकाल कर सभी को कमरे में बंद कर कारोबारी की स्कूटी से ही फरार हो गए। मामले को लेकर कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button