Entertainment

Mirzapur Season 3 Teaser Out: भौकाल मचाने आ रहे हैं गुड्डू भैया, जारी हुआ मिर्जापुर 3 का टीजर

Mirzapur 3 Teaser out: ओटीटी प्लेटफार्म की फेमस क्राइम-ड्रामा सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ के थर्ड सीजन(Mirzapur Season 3) का लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने आज सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। साथ ही फैंस को तीसरे सीजन की झलक भी दिखाई है। जी हां आज सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद फैंस सीरीज को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है।

kaaleen bhaiya in mirjapur

जारी हुआ टीजर (Mirzapur Season 3 Teaser Out)

मेकर्स ने आज क्राइम-ड्रामा सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर की शुरूआत टीवी पर चल रहे शेर और शेरनी से होती है।जिसमें पीछे से कुलभूषण खरबंदा उर्फ बाबु जी की आवाज सुनाई देती है।

जिसके बाद गुड्डू भैया दिखाई देते है। एक-एक कर सभी किरदार स्क्रीन पर दिखाई देते है। जिसके बाद पंकज त्रिपाठी भी नजर आते है। जिसके बाद कुलभूषण फिर से कुछ कहते हुए सुनाई देते है।टीजर काफी दमदार है। जिसको देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है।

रिलीज डेट का हुआ ऐलान (Mirzapur 3 Release Date)

मिर्जापुर सीजन 3 को पांच जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ओटीटी प्लॅटफॉम प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ”कर दिए हैं प्रबंधन मिर्जापुर 3 का. डेट नोट कर लीजिए। अमेजन प्राइम पर 5 जुलाई।” बता दें की इस पोस्टर में इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल आदि स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button