Entertainmenthighlight

Mirzapur 3 Trailer Out: मिर्जापुर का ट्रेलर हुआ जारी, कुर्सी की लड़ाई के लिए होगा खूनी खेल, विजय वर्मा की एंट्री से मचा धमाल

प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन(Mirzapur Season 3) जल्द ही दस्तक देने वाला है। हाल ही में शो के कलाकार अली फेजल ने सोशल मीडिया पर Mirzapur 3 के ट्रेलर रिलीज पर अपडेट दिया था। अभिनेता ने बताया था कि 20 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ‘मिर्जापुर सीजन 3‘ के ट्रेलर का फैंस भी काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने शो को ट्रेलर(Mirzapur 3 Trailer) रिलीज कर दिया है।

kaaleen bhaiya in mirjapur

कैसा है ट्रेलर? (Mirzapur 3 Trailer Out)

शो मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जो की दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी सबसे लास्ट में नजर आते है। अपनी एंट्री से वो भौकाल मचा देते हैं। शो में एक बार फिर अली का खूंखार अवतार दिखाई देता है। इस सीजन विजय वर्मा भी मिर्जापुर की कुर्सी के लिए लड़ते नजर आएंगे। ट्रेलर में अभिनेता को देख दर्शक काफी खुश हो गए।

कब रिलीज होगा Mirzapur 3? (Mirzapur 3 Release Date)

मिर्जापुर के दूसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच जंग चीड़ गई थी। ऐसे में सीजन 3 की शुरुआत एक दिलचस्प मोड़ के साथ होगी। सीरीज की रिलीज का फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि मेकर्स ने शो की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर पांच जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी।

Back to top button