highlightUdham Singh Nagar

मदद के बहाने नाबालिग को घर में बुलाकर दुष्कर्म, आरोपी फरार

breaking uttrakhand newsगदरपुर: गदरपुर के में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस के एक युवक ने पड़ोसी की बेटी को अपनी मां की बीमारी के बहाने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। नाबालिग की तबीयत खराब होने पर जब उसकी मां ने पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया। मां ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।

पालिका क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र में बताया कि बीते शनिवार को उनका परिचित युवक कन्नू उसके घर आया। मां के बीमार होने की बात कहकर उसकी नाबालिग बेटी को अपने घर ले गया। आरोपी ने अपने घर ले जाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद पूरी बात सामने आई।

Back to top button