Almorahighlight

सोमेश्वर दौरे में मंत्री रेखा आर्या, दो पेयजल योजनाओं का किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को अल्मोडा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके अलावा मंत्री ने एक मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक नि​धि से तीन लाख रुपये देने का ऐलान भी किया.

मंत्री ने किया पेयजल योजनाओं का लोकार्पण

सोमवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जल संस्थान के अल्मोड़ा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत गांव अमखोली में नाईढौल पम्पिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि 198.21 लाख की लागत से तैयार हुई इस योजना से क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर होगी और गृह​​णियों को सुविधा मिलेगी.

मंत्री ने कोतवाल गांव में भी पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया. ग्रामीणों ने मंत्री को पेयजल लाइन, सडकों को पक्का करने और आर्थिक सहायता जैसी समस्याएं बताई. मंत्री ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता पेयजल गीता भाकुनी से उनके विभाग से संबंधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया. साथ ही अन्य ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

मंत्री ने किया खेल मैदान का भूमिपूजन

मंत्री रेखा आर्या ने कोट्यूडा गांव में एक खेल मैदान का भूमि पूजन भी किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ​खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए छोटे कस्बों और गांवों में भी खेल मैदान तैयार करने होंगे. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के दौरान प्रदेश में बड़ा खेल ढांचा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसकी देखरेख और संचालन के लिए प्रदेश सरकार लिगेसी प्लान लाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button