सितारगंज में प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। बता दें कि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बीती शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। छापे मारी में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार ने 8 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया जो की ओवर लोडेड थे। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त थे।
एसडीएम तुषार सैनी और तहसीलदार शुभंगिनी ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। एसडीएम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो वाहनों को दिन में सीज किया गया और साथ ही 6 वाहनों के पास रॉयल्टी नहीं थी, 4 वाहनों में 70 क्विंटल खनन की अनुमति थी। लेकिन ट्रॉली में कैपेसिटी से ज्यादा माल पाया गया। सभी वाहनों खनन अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई।
वहीं एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। देर रात में अभियान चलाकर एसडीएम तुषार सैनी ने बरुवाबाग से आठ ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी और सीज की। इसी दौरान करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन लेकर फरार हो गए। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।