Big NewsDehradun

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में हल्की बढ़ोतरी, 3 की मौत, 280 मरीज डिस्चार्ज

corona cases in india

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर पहले के मुताबिक काफी कम हो गया है लेकिन इस बीच ब्लैक फंगस का कहर बढ़ गया है। वहीं बता दें कि आज कोरोना के मामलों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन रविवारको जहां 84 मामले सामने आए थे तो वहीं आज 120 मामले सामने आए हैं। वहीं आज 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं आज 280 मरीद ठीक होकर घर लौटे। राज्य में 2294 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि  आज अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में2, चमोली में 8, चंपावत में 1, देहरादून में 41, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 6, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 3, और उत्तरकाशी में 15 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 339739 तक पहुंच गया है।

 

corona cases in india

 

Back to top button