Dehradunhighlight

उत्तराखंडः मौसम विभाग का अलर्ट, अगले चार दिन हो सकती है बारिश और बर्फबारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: नए साल पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने अलगे चार दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार तीन हजार फीट तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है।

रविवार यानी आज से अगले चार दिन राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 एवं 27 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल के इलाकों में बारिश व बर्फआरी होगा। थर्टी फर्स्ट पर राज्य में मौसम साफ रहने की अनुमान है। क्रिसमस के मौके पर मुनस्यारी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। मुनस्यारी नगर में एक इंच, कालामुनी में 6 इंच बर्फबारी हुई है। बेटुली धार में 4 इंच से अधिक बर्फ गिरी है। खलिया टॉप बर्फ से पूरी तरह से ढक गया है।

Back to top button