Big NewsDehradun

उत्तराखंड में अभी और सताएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

rain and snowfall

देहरादून : उत्तराखंड में आज मौसम से मैदानी जिलों में राहत मिली है। आज देहरादून में सुबह से ही धूप खिली हुई है लेकिन बता दें कि अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। अभी ठंड और सताएगी.

बता दें कि मौसम विभाग ने 7 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। वहीं 6 और 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर बदलाव दिखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की संभावना है। इसे लेकर अगले 2-3 दिन राज्य में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने 7 फरवरी तक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के अलावा पाला पड़ने की संभावना है। वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी से सड़कें अवरूद्ध हो सकती हैं।

Back to top button