Entertainment

Met Gala 2023: आलिया भट्ट ने मेट गाला में पहना एक लाख मोतियों से बना गाउन, सुर्ख़ियों में आई मेड इन इंडिया ड्रेस

मेट गाला 2023 के इस इवेंट में तमाम हस्तियों ने शिरकत की। हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रिया भी इस इवेंट में शामिल हुई। इस साल बॉलीवुड की आलिया भट्ट ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस से हर किसी को दीवाना बना दिया। अलिया की इस ड्रेस की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।

इस साल आलिया ने किया डेब्यू

इस साल आलिया ने पहली बार मेट गाला में शिरकत की। मेट गाला के रेड कारपेट पर आलिया ने वाइट कलर के गाउन में एंट्री ली। गाउन में आलिया काफी खूबसूरत लग रही थी।  साथ ही जो उन्होंने ड्रेस पहनी हुई थी वो भी बहुत एक्ट्रैक्टिव था।

बता दें की अभिनेत्री की ये ड्रेस एक लाख मोतियों से तैयार की गई थी। साथ ही इस ड्रेस को भारत के ही डिज़ाइनर द्वारा बनाई गई थी। ड्रेस मेड इन इंडिया थी। आलिया ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा भी किया था की उनकी ड्रेस  मेड इन इंडिया है।

एक लाख मोतियों से तैयार की गई ड्रेस

सोशल मीडिया पर आलिया ने अपने पहले मेट गाला के लुक की तस्वीरें पोस्ट की। जिमें उन्होंने कैप्शन में लिखा उनकी इस ड्रेस को एक लाख मोतियों से तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की उनका ये ड्रेस सुपर मॉडल के 1992 के ब्राइडल लुक से से इंस्पायर्ड है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया की वो कुछ अलग करना चाहती थी। साथ ही उन्होंने बताया की इस ड्रेस को प्रबल गुरुंग द्वारा डेसिग्न किया गया है। उन्होंने बताया की उन्हें ये ऑउटफिट पहनकर बहुत गर्व महसूस हुआ।

alia bhatt

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से करेंगी हॉलीवुड डेब्यू

बता दें की आलिया ने पहली बार मेट गाला में शिरकत की। उनके फैंस मेट गाला में उनका लुक देखकर एक दम हैरान रह गए। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे है। आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया  हॉलीवुड मूवी ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में जल्द दिखाई देंगी। इस फिल्म से आलिया हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। हाल ही में उन्हें ‘गंगूबाई’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था।

Back to top button