Trendinghighlight

Merry Christmas 2025 Wishes in Hindi: अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी और मैसेज

Merry Christmas Messages 2025: आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के तौर पर मनाया जाता है। ये ईसाई लोगों का एक बड़ा और खास त्यौहार है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और खास लोगों को क्रिसमस के दिन विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए Best Christmas 2025 Wishes, Quotes और WhatsApp Status लेकर आए हैं। यहां ये आप कॉपी कर तुरंत इसे शेयर कर सकते है।

Merry Christmas 2025 Wishes in Hindi क्रिसमस की शुभकामनाएं

  • दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं
    क्रिसमस आए बनके उजाला
    खुल जाए किस्मत का ताला
    हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
    यही दुआ करता हैं चाहने वाला
    Happy Christmas to You & Family!
  • लो आ गया सांता, लेकर ढेर सारा प्यार…
    इस बार की क्रिसमस पार्टी हो मेरे यार!
    Merry Christmas Dost!
  • देवदूत बनकर कोई आएगा,
    सारी उम्मीदें पूरी कर जाएगा,
    क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
    खुशियों के तोहफे दे जाएगा।
    Merry Christmas 2025!
  • ना कार्ड भेज रहा हूं, ना कोई फूल भेज रहा हूं…
    सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस
    और नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
  • खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
    सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
    हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
    खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
    Merry Christmas 2025!
  • ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो
    जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात करो
    कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर
    पल कोई भी खुशी का आज जाया ना करो।
  • आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
    और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं,
    यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
    आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं!
    Happy Christmas to You & Family!
  • आया है त्यौहार क्रिसमस
    बांटे सब को प्यार क्रिसमस
    तोहफे पा कर सब बोलेंगे
    आए यूं हर बार क्रिसमस
    बांटे सब को प्यार क्रिसमस
  • आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
    दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
    ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
    आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
    Happy Christmas to You & Family!

WhatsApp और Facebook स्टेटस Merry Christmas 2025 happy christmas greetings

  • Jingle bells की गूंज और केक की मिठास, मुबारक हो आपको यह क्रिसमस खास!
  • सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों की बहार। मैरी क्रिसमस 2025!
  • प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे। Merry Christmas!
  • चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
    और तारों ने आसमां को सजाया है,
    लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
    देखो स्वर्ग से सांता क्लॉज आया है।
    शुभ बड़ा दिन!
  • रिश्तों में प्यार की मिठास रहे…
    रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
    कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
    कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,
    लम्बी हो जाएगी,अगर आप सब का साथ रहें
  • छुटि्टयों का मौसम है, क्रिसमस की तैयारी है…
    छुटि्टयों का मौसम है
    क्रिसमस की तैयारी है
    रौशन हैं सब इमारतें
    जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है
    कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं
    प्रभु यीशु के आगमन की हो गयी तैयारी है
  • गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है…
    गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
    हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

Back to top button