highlightTehri Garhwal

सशक्त भू-कानून को लेकर की गई बैठक, हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग

प्रदेश में लगातार सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की जा रही है। इसी को लेकर आज तहसील परिसर नरेंद्र नगर में बैठक की गई। जिसमें हिमाचल की तर्ज पर ही सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की गई।

सशक्त भू-कानून को लेकर की गई बैठक

उत्तराखंड में सशक्त भू कानून पर जनता की राय जानने के लिए तहसील परिसर नरेंद्र नगर में उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा एक आम बैठक आहूत की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखते हुए कहा कि उत्तराखंड को भू-माफियाओं के चुंगल से बचाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू किया जाए।

हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि निरंतर जनांदोलनों के बावजूद भी सरकार भू-कानून पर चुप्पी साधे हुए है। इसके साथ ही
नागरिकों ने भी सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कि संयुक्त खाते की जमीन एक ही व्यक्ति खुर्द-बुर्द कर रहा है। इस तरह की लचर कानून व्यवस्था से पारिवारिक झगड़े बढ़ते जा रहे हैं।

नागरिकों ने सुझाव दिए कि प्रदेश में उच्च स्तरीय सर्वदलीय बैठक में चिंतन-मनन कर मौजूदा लचर भू-कानून व्यवस्था की जगह सशक्त भू कानून लागू किया जाए। ताकि उत्तराखंड को बाहरी व्यक्तियों के हाथों में जाने से बचाया जा सके।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button