UttarakhandDehradun

MDDA ने दिखाई अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती, 110 बीघा प्लाटिंग की ध्वस्त

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अलग अलग क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर ये कार्रवाई की है।

MDDA ने की 110 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक एमडीडीए ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 110 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। एमडीडीए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार अलग-अलग क्षेत्रों में 110 बीघा प्लॉटिंग की गई थी। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।

लेआउट पास न होने के कारण लिया एक्शन

आपको बतातें चले कि इन सभी के लेआउट पास नहीं थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग के सीमांकन व मार्गो को ध्वस्त कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से एमडीडीए अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button