Big NewsDehradun

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच मदद के लिए आगे आया MDDA, वीसी बंशीधर तिवारी की पहल पर लगाया गया रक्तदान शिविर

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण भी मरीजों की मदद को आगे आया है। मंगलवार को उपाध्यक्ष एमएमडीए वंशीधर तिवारी की पहल पर प्राधिकरण सभागार में दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच मदद के लिए आगे आया MDDA

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच मदद के लिए एमडीडीए आगे आया है। एमएमडीए के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी की पहल पर प्राधिकरण सभागार में दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।

शहर में डेंगू का लगातार प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेंगू से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। डेंगू में रक्त एवं प्लेटलेट्स की उपलब्धता की महत्ता को देखते हुए एमडीडीए के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने रक्तदान शिविर आयोजन के निर्देश दिए थे।

दोपहर दो बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक हुआ शिविर का आयोजन

बता दें कि शिविर का दोपहर दो बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक आयोजन किया। इस दौरान एक बार फिर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना से फोन पर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जब कभी भी रक्त की आवश्यकता होगी तो प्राधिकरण कर्मचारी इस हेतु तत्पर हैं।

ये समय है मानवता की सेवा का – बंशीधर तिवारी

एमएमडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि ये मानवता की सेवा का समय है। उन्होंने कहा कि डेंगू महामारी में प्राधिकरण के सभी कर्मचारी रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए सदैव तत्पर हैं। रक्तजान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button