highlightUttarakhand

Uttarakhand By-Election : मंगलौर में प्रचार के लिए आएंगी मायवती, बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची भी की जारी

मंगलौर सीट और बद्रीनाथ सी पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने कमर कस ली है। जल्द ही बसपा सुप्रीमो मायावती प्रचार के लिए उत्तराखंड आएंगी। इसके साथ ही पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।

मंगलौर में प्रचार के लिए आएंगी बसपा सुप्रीमो मायवती

उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा भी तैयारियां कर रही है। मंगलौर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती जल्द ही उत्तराखंड आएंगी। मायावती मंगलौर में बसपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगी। इसके साथ ही आकाश आनंद और अन्य लोग पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

उत्तराखंड की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। बहुजन समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी गई है। बता दें कि बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान को टिकट दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button