हाथरस हादसे के बाद बसपा प्रमुख मायावती नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के खिलाफ जमकर बरसी हैं। उन्होनें कहा कि लोग बाबाओं के पाखंड में न फंसे। अपनी तकदीर खुद बदलें। बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलें। राजनीतिक स्वार्थ में कमजोर न पड़ें। वहीं उन्होनें कहा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों को अपनी गरीबी को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे बाबाओं के अंधविश्वास और उनके पाखंडवाद में नहीं फंसना चाहिए।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मायावती
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाथरस कांड में भोले बाबा सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह अन्य बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी जरुरी। मायावती ने लोगों से बबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। बता दें कि मायावती फिलहाल एक अकेली नेता हैं जिन्होनें बाबा सूरजपाल के खिलाफ खुलकर बोला है। मायावती का बयान सूरजपाल के बयान के बाद आया है। हादसे के चार दिन बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का पहली बार बयान सामने आया और उन्होनें घटना पर दुख जताया।