highlightPauri Garhwal

खिर्सू में पाले से फिसली मैक्स, चमोली में BRO का वाहन गिरा, चालक की मौत

breaking uttrakhand newsपौड़ी/चमोली: खिर्सू के सामने एक मैक्स पाले के कारण फिसल गई। पाले से फिसलने के बारण मैक्स सड़क से बाहर चली गई। गनीतम रही कि सड़क से नीचे खाई में नहीं गिरी। वाहन में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं। दूसरी और जोशीमठ के पास बीआरओ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। जबकि, तीन मजदूर चोटिल हो गए।

हादसा एक दिन पहले यानि बुधवार का है। बदरीनाथ माणा से बीआरओ का वाहन पीपलकोटी आ रहा था। जोशीमठ पेट्रोल पंप के समीप जीरो बैंड के पास शाम पांच बजे वाहन अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में बागेश्वर निवासी वाहन चालक कैलाश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

Back to top button