Matthew Perry Death: फेमस टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर की भूमिका निभाने वाले मैथ्यू पेरी की मौत से हर कोई सदमें में है। 54 साल के एक्टर की डेड बॉडी उनके घर के हॉट टब में मिली।
खबरों की माने तो अभिनेता की मौत डूबने की वजह से हुई है। ऐसे में Matthew Perry की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने शोक जताया है। जिसमें करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह शामिल है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ यु दी अभिनेता को श्रद्धांजलि
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है। अभिनेत्री ने मैथ्यू की फोटो पोस्ट का लिखा ‘चैंडलर फॉरेवर।
‘ तो वहीं बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह ने भी अभिनेता की फोटो पोस्ट का श्रद्धांजलि दी है।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से मैथ्यू का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा ‘आज खुशी गम है. 54 साल कोई उम्र नहीं होती जाने की। RIP मैथ्यू पेरी।’
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी अभिनेता की फोटो पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि दी।
एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी एक्स अकाउंट पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- रेस्ट इन ग्लोरी मैथ्यू पेरी… चैंडलर बिंग जिंदगी भर के लिए।’
टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिला फेम
मैथ्यू पेरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उ ‘चार्ल्स इन चार्ज’ में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ और ‘ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन’ में भी अभिनय किया था। हालांकि उन्हें फेम टीवी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से मिला।
22 सितम्बर 1994 को शुरू हुई इस सीरीज में उनके किरदार चैंडलर को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया। जिसमें फूल्स रश इन, द होल नाइन यार्ड्स, ऑलमोस्ट हीरोज,द रॉन क्लार्क स्टोरी और 17 अगेन शामिल है।